भारतीय मार्केट में क्रूजर बाइक्स की दीवानगी रसीले आम पर आने वाली मक्खियों की तरह है। युवा से लेकर हर उम्र के लोग क्रूजर बाइक्स के लिए पागल हैं और कम से कम कीमत पर एक बेहतरीन क्रूजर बाइक खरीदना चाहते हैं। ऐसे में सभी टू व्हीलर निर्माता कंपनियां कम से कम बजट रेंज में बेहतरीन से बेहतरीन क्रूजर बाइक्स को लॉन्च करने में लगी हैं। इसमें से एक कंपनी Jawa भी है।